परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह भाटी की मूर्ति को रामदेव नगर आमला फलोदी में असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित की गई उस विषय को लेकर आज तीसरे दिन जोधपुर के पावटा स्थित मेजर शैतान सिंह सर्कल पर एक दिवसीय धरना एवं पांच व्यक्तियों ने उपवास भी रख विरोध जताया ।
मूर्ति को खंडित करने वाला असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कराने की मांग को लेकर जोधपुर के पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज से एक प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि मूर्ति को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें समय रहते गिरफ्तार नहीं हुए तो जोधपुर जिले में विभिन्न संगठन मिलकर सर्व समाज जिला स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा ।जोधपुर रेंज के पुलिस आईजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त किया और जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया ।
एक दिवसीय धरना प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रखा गया जिसमें सर्व समाज के लोगों सहित अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के भी गौरव सैनिकों ने भाग लिया इस एक दिवसीय धरना स्थल में मारवाड़ राजपूत सभा के पूर्व संयोजक त्रिभुवन सिंह भाटी,अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जोधपुर प्रांत अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित,समाजसेवी हनुमान सिंह खांगटा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़,सैनिक परिषद के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन उम्मेद सिंह राठौड़,वी.पी.सिंह कूड़,पार्षद भवानी सिंह जोधा,गुलाब सिंह डांवरा,लादू सिंह बिंजवाडिया,महावीर सिंह बिरामी,चंदन सिंह गड़ी,मान सिंह मेड़तिया,नवल सिंह छापला,किशन सिंह तापू,अजीत सिंह मेड़तिया,उम्मेद सिंह बीका,श्याम सिंह गादेरी,मूल सिंह मेलाणा,छैल सिंह मांजरा,गणेश सिंह आसानाडा,रेंवत सिंह उजलिया,जितेंद्र सिंह बारा आदि सैकड़ों विभिन्न संगठनों के लोगों ने धरने में सम्मिलित होकर मेजर शैतान सिंह जी की मूर्ति को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करवाने व कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की ।