आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बीएमसीएचआरसी और एचसीजी अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

इस साझेदारी का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी स्टार्ट-अप के लिए जरूरी समर्थन और विकास के अवसर उपलब्ध कराना है। फोकस के प्रमुख क्षेत्रों में क्लिनिकल रिसर्च, डिवाइस वैलिडेशन, टेक्नोलॉजी कार्यान्वयन और कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के लिए व्यापक सपोर्ट शामिल होगा। 

May 18, 2024 - 15:21
आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप  को बढ़ावा देने के लिए बीएमसीएचआरसी और एचसीजी  अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप ने हेल्थकेयर के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए बीएमसीएचआरसी और एचसीजी अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर
  • सहयोग का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना
  • आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप क्लिनिकल रिसर्च, डिवाइस वैलिडेशन, टेक्नोलॉजी कार्यान्वयन और सीएसआर सपोर्ट के लिए इनोवेशन को बढ़ावा देने के मकसद से अपनी विशेषज्ञता का करेगा इस्तेमाल। 


राष्ट्रीय :  प्रतिष्ठित आईआईएचएमआर फाउंडेशन के तहत एक अग्रणी पहल आईआईएचएमआर स्टार्ट-अप्स ने जयपुर के भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (बीएमसीएचआरसी) और एचसीजी अस्पताल के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी स्टार्ट-अप के लिए जरूरी समर्थन और विकास के अवसर उपलब्ध कराना है। फोकस के प्रमुख क्षेत्रों में क्लिनिकल रिसर्च, डिवाइस वैलिडेशन, टेक्नोलॉजी कार्यान्वयन और कॉर्पाेरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के लिए व्यापक सपोर्ट शामिल होगा। 
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए, आईआईएचएमआर फाउंडेशन के को-फाउंडर डॉ. पी आर सोडानी ने कहा, ‘‘भगवान महावीर कैंसर अस्पताल और एचसीजी अस्पताल के साथ की गई इस साझेदारी के तहत दोनों संस्थानों को विशेषज्ञता और संसाधनों का आदान-प्रदान करने और एक-दूसरे की ताकत को आगे बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। इस एसोसिएशन के माध्यम से अकादमिक जानकारी और उद्योग में होने वाले इनोवेशन के बीच एक बेहतर तालमेल हो सकेगा। कहा जा सकता है कि हम साथ मिलकर उभरते उद्यमियों के लिए आकर्षक अवसर पैदा करेंगे और समाज में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।’’
महावीर कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र (बीएमसीएचआरसी) के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) मेजर जनरल डॉ. एससी पारीक और एचसीजी अस्पताल, जयपुर के सीओओ डॉ. भरत राजपुरोहित ने एक संयुक्त वक्तव्य में इस साझेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, ‘‘अपनी विशेषज्ञता और संसाधनों को मिलाकर, हमारा लक्ष्य एक ऐसा ईको सिस्टम बनाना है जहां स्टार्ट-अप बढ़ सकें और उल्लेखनीय विकास हासिल कर सकें। साथ मिलकर, हम नवाचार को बढ़ावा देंगे, उभरते उद्यमियों का समर्थन करेंगे और आर्थिक विकास में योगदान देने का हरसंभव प्रयास करेंगे। हम स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में कार्यरत ईको सिस्टम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए इस साझेदारी की क्षमता को लेकर बहुत उत्साहित हैं।’’
आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सीईओ  पुनीत दत्ता ने कहा, ‘‘हम बीएमसीएचआरसी और एचसीजी अस्पताल, जयपुर दोनों के साथ सहयोग करते हुए उत्साहित हैं। यह साझेदारी स्वास्थ्य सेवा स्टार्ट-अप को सपोर्ट करने और उन्हें और सशक्त बनाने के हमारे मिशन में महत्वपूर्ण हैं। साथ मिलकर, हम इनोवेशन की गति को आगे बढ़ाएंगे और विभिन्न उद्योगों पर सार्थक प्रभाव कायम करेंगे।’’