ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों में बेनिवाल विवाद व राजनीति कर मुद्दे को भटकाने व कमजोर करने के लिए साजिश का हिस्सा नही बने

हनुमान जी अपनी लड़ाई किसी ओर वक्त लड़ लेंगे कृप्या इस मुद्दे पर राजनीति नही करें- हरीश चौधरी

Nov 17, 2022 - 11:40
ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों में बेनिवाल विवाद व राजनीति कर मुद्दे को भटकाने व कमजोर करने के लिए साजिश का हिस्सा नही बने
ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों में बेनिवाल विवाद व राजनीति कर मुद्दे को भटकाने व कमजोर करने के लिए साजिश का हिस्सा नही बने
बाड़मेर:ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ओबीसी आरक्षण में विसंगतियों को लेकर जो विवाद व राजनीति कर मुद्दे को भटकाने व कमजोर करने के लिए साजिश का हिस्सा नही बनो। अपनी लड़ाई किसी ओर वक्त लड़ लेंगे कृप्या इस मुद्दे पर राजनीति नही करें।
ओबीसी आरक्षण मामले को लेकर विवाद पैदा करवाने से युवाओं को मदद नही मिल रही है और मुद्दा कमजोर हो रहा है। उनसे अपील है कि ओबीसी आरक्षण विसंगतियों में कृप्या विवाद पैदा नही करें और हम राजनीति लडाई दूसरे तरिके से लड़ लेंगे यह प्रदेश के लाखों युवाओ के भविष्य का सवाल है।
उन्होंने कहा कि जाट आरक्षण के समय जो आज्ञावन लोग विजय पुनिया, राजाराम मील, एडवोकेट डालूराम चौधरी व सोनाराम के जाट समेत जो थे उन्हें पूछ लो कि हरीश चौधरी उस दरम्यान विरोध में थे या पक्ष में थे। बयान में पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत व जो भी इस आरक्षण को लेकर जिन्हें श्रेय देना है उन्हें दे दीजिए उन्होंने कहा कि हमे श्रेय नही चाहिए हमारा एकलौता मुद्दा ओबीसी आरक्षण में विंसगतियां बहाल कर प्रदेश के लाखों युवाओं राहत देना है। चौधरी ने कहा कि जिसे श्रेय देना है उसे दिलाए वो चाहे हनुमान, अंगद, नील, सुग्रीव, केसरी को दो या फिर वसुंधरा, जमीन, उर्वी, धरती, धरणी व मही को दे दीजिए पर इस पर विवाद खड़ा न करते हुए आदर व सम्मान से ओबीसी आरक्षण में विंसगतियों को बहाल करने का आह्वान करता हूँ और इसे प्रदेश के लाखों युवाओ के भविष्य के बारे में समझे व देखें। साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक धरातल खिचकने की बात करने को लेकर कहा कि बायतु की जनता जो राजनीतिक जमीन तय करेगी वो मुझे मंजूर है। 
वहीं चौधरी ने बताया कि कैबिनेट की गोपनियता भंग होना दुर्भाग्यपूर्ण है।मै भी कैबिनेट में रहा हूँ ओर जो साथी कैबिनेट में थे उनको पता है कि युवाओं के जो भी मामले आते थे मेरा मत हमेशा प्रदेश के युवाओं और बेरोज़गारों के साथ रहा है और भविष्य में भी रहेगा।